24 घंटे में पुलिस की तत्परता से मिला लापता बालक, परिजनों ने जताया आभार

24 घंटे में पुलिस की तत्परता से मिला लापता बालक, परिजनों ने जताया आभार

निष्पक्ष जन अवलोकन कमलेंद्र सिंह(शिवम् सिकरवार) खेरागढ़: कस्बा खेरागढ़ निवासी विकास शर्मा (पुत्र भूदेव शर्मा) जो सोमवार दोपहर करीब 1 बजे बाजार के लिए निकला था और देर रात तक घर नहीं लौटा, उसे पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। बालक के लापता होने की खबर से परिजन बेहद चिंतित थे और उसकी लगातार तलाश कर रहे थे। परिजनों द्वारा गुमशुदगी की सूचना दिए जाने के बाद थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह, उपनिरीक्षक प्रशांत चौधरी, उपनिरीक्षक धीरज और उनकी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया और लोगों से पूछताछ की। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिनकी मदद से बालक को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। विकास के सुरक्षित मिलने की खबर सुनकर परिजनों ने राहत की सांस ली और थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह, SI प्रशांत चौधरी, SI धीरज तथा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। इस सफल खोजबीन के लिए स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की। पुलिस ने अपील की है कि माता-पिता और अभिभावक अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें और यदि कोई बच्चा लापता हो जाता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।