16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेड़ीपुलिया कर्वी में भव्य रूप से आयोजित किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेड़ीपुलिया कर्वी में भव्य रूप से आयोजित किया गया ।इसका शुभारंभ जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा मां सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ हुआ, तत्पश्चात समस्त अधिकारियों उपस्थित जनमानस व छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का बैज लगाया गया तथा जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित जन समूह को मतदाता शपथ दिलाई गई। चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया ,वहीं गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा मत के महत्व पर अत्यंत सारगर्भित भाषण व गीत प्रस्तुत किया गया। चित्रकूट इंटर कॉलेज के राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लालमन द्वारा भी मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया । जिलाधिकारी ,अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सदर द्वारा भाषण ,चित्रकला,गीत ,नाटक आदि प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र -छात्राओं तथा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर व मेडल पहना कर उनका उत्साह वर्धन किया गया, साथ ही दिव्यांग मतदाताओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया एवं विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बी0एल0ओ0डॉ सुमन मिश्रा, ललित कुमार व बृजेश कुमार सम्मानित किया। वहीं पर स्वीप आईकॉन राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक मइयादीन पटेल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकूट ने अपने संबोधन में 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूरे करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता बनने हेतु प्रेरित किया ,उन्होंने बच्चों से एक शिक्षक की भांति प्रश्न पूछते हुए बी0एल0ओ0 का फुल फॉर्म पूछा तथा उन्होंने कहा की लोकतंत्र में कई पहिए होते हैं उनमें सबसे महत्वपूर्ण पहिया सक्रिय एवं जागरूक नागरिक होते हैं ,सभी को अपने बूथ तथा बूथ के अधिकारी के साथ ही साथ अपने जनप्रतिनिधियों को भी जानना चाहिए तथा वह कैसा कार्य कर रहे हैं उनका मूल्यांकन भी अवश्य करें। चुनाव के समय बिना किसी प्रलोभन के या फिर जाति ,धर्म के आधार पर वोट ना करें यदि ऐसा करोगे तो अच्छे शासन व्यवस्था की उम्मीद ना करें ।बच्चों से जनपद में विधानसभा की संख्या भी उन्होंने पूछा तथा सभी बच्चों को अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा की परीक्षाओं में कई प्रश्न ऐसे पूछे जाते हैं जो प्रश्न पत्रों के माध्यम से प्राप्त होते हैं अपने पढ़ाई के समय की बात कहते हुए उन्होंने कहा की कंपटीशन के समय समाचार पत्रों का प्रमुख योगदान करंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त करने में होता है ।अपर जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इतिहास को बताते हुए सभी से आह्वान किया की 6 जनवरी से 6 फरवरी के मध्य मतदाता सूची में नाम जोड़े जा रहे हैं जिसमें सभी युवा अपना फार्म 6 भर करके अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करा लें जिससे आने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उप जिलाधिकारी कर्वी सदर पूजा साहू ने बताया कि अब आगामी 31 जनवरी व 1 फरवरी को मतदाता पंजीकरण की विशेष तिथि है जिस दिन बी0एल0ओ0अपने बूथों पर मतदाता पंजीकरण का काम दिनभर बैठकर करेंगे सभी लोग जो मतदाता बनने से वंचित रह गए हैं या फिर 1 जनवरी 2026 को अर्हता पूरी कर रहे हैं वो अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाए ।सभी अतिथियों का स्वागत जिला विद्यालय निरीक्षक /नोडल अधिकारी स्वीप रविशंकर द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन प्रवक्ता सुरेश प्रसाद द्वारा किया गया ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश पाल द्वारा जिलाधिकारी ,अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को ओ0डी0ओ0पी0 के तहत लकड़ी के खिलौने देकर सम्मानितकिया ।कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर वंश गोपाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक स्वामीनाथ मिश्र,वसी अहमद, संदीप सहितडॉ संदीप,डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ मुकेश , डॉ अमित सिंह, डॉ नीरज कुमार ,डॉ सीमा कुमारी,डॉ अतुल कुशवाहा, विजय कुमार पांडेय, रामेश्वर प्रजापति, सुनील कुमार शुक्ला, डॉ पवन तिवारी, दिनेश कुमार सिंह, ललित कुमार ,रामदयाल आदि के अतिरिक्त रोवर- रेंजर्स एवं एन0सी0सी0 कैडेट के साथ महाविद्यालय एवं ज्ञान भारती इंटर कॉलेज कर्वी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे