14 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत

14 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर । क्षेत्र के बदोसराय कोतवाली के मरौचा मजरे बिबियापुर गांव में गुरुवार की रात्रि में एक 14 वर्षीय किशोर का शव तालाब से बरामद हुआ। मृतक की पहचान गुड्डु रावत के पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों के अनुसार, मनोज गुरुवार की दोपहर में रोज की तरह मवेशी चराने के लिए गांव के बाहर गया था। जब वह शाम आठ बजे तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान, मनोज गांव के बाहर स्थित तालाब में पड़ा मिला। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक प्रेम चन्द्र लेखपाल अवधेश कुमार मृतक मनोज कुमार के घर पहुंच कर रिपोर्ट तैयार कर उपजिलाधिकारी को दी है।