10 फरवरी 2025 को मनाया जायेगा "राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट ।के तीन ब्लॉकों पहाडी, मानिकपुर, शिवरामपुर एवं शहरी क्षेत्र कर्वी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 1 से 19 वर्ष के लगभग 2 लाख 62 हजार बच्चों, किशोर / किशोरियों को जनपद के समस्त सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, मदरसों एवं आंगनबाड़ी केंन्द्रों में एल्बेंडाजॉल (पेट में कीड़े मारने की दवा) की गोली खिलाई जायेगी। गैर पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चे एवं किशोर / किशोरियों को यह दवा नजदीकी आंगनबाड़ी केंन्द्र पर खिलाई जायेगी। अभियान से छूटे हुये बच्चों को 14 फरवरी 2025 मॉपअप दिवस का आयोजन करते हुये यह दवा खिलाई जायेगी।