हाइवे/सड़क पर न खड़े हो वाहन -मण्डलायुक्त मण्डलायुक्त ने मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिया आवश्यक दिशा निर्देश कोहरे को देखते हुए सभी व्यवसायिक वाहनों पर लगवाये जाये रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप

हाइवे/सड़क पर न खड़े हो वाहन -मण्डलायुक्त  मण्डलायुक्त ने मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिया आवश्यक दिशा निर्देश  कोहरे को देखते हुए सभी व्यवसायिक वाहनों पर लगवाये जाये रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। मीरजापुर 26 दिसम्बर 2025- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल राजेश प्रकाश अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा सभी व्यवसायिक वाहनों में अभियान चलाते हुए रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाये जाने के निर्देश दिये गये तथा उनके द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि संभाग के जनपदों में बिना नम्बर प्लेट के डम्पर और ट्रक संचालित हो रहे है। विशेष रूप से सोनभद्र में इनकी संख्या ज्यादा है जिनके विरूद्ध परिवहन व पुलिस विभाग विशेष अभियान चलायें। दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल में पहुंचाने वाले व्यक्ति को राह-वीर योजना के अन्तर्गत 25000/-रूपये का पुरस्कार भारत सरकार द्वारा दिया जा रहा है। दुर्घटना होने की स्थिति में पुलिस को जानकारी होती है कि किसके द्वारा घायल को अस्पताल पहुँचाया गया है पैसे व्यक्तियों को चिन्हाकिंत कर पुलिस विभाग उन्हे पुरस्कृत करायें जिससे लोगो में घायलों की मदद करने के लिए प्रेरणा प्राप्त होगी। मुख्यलाय से प्राप्त आंकडो के अनुसार नवम्बर 2024 की तुलना में नवम्बर 2025 में जनपद सोनभद्र व जनपद भदोही में सड़क दुर्घटनाए और उनमें मरने वाले व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि हुयी है अतः जिलाधिकारी सोनभद्र व भदोही दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास करें। जिलाधिकारी, सोनभद्र के द्वारा बताया गया कि उपशा के अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं होते है जिससे उनकी सड़को पर कराये जाने वाले कार्यों पर चर्चा नहीं हो पाती है इस पर मण्डलायुक्त के द्वारा उपशा के अधिकारी को अगल से बुलाए जाने के निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी मीरजापुर के द्वारा सी0एस0सी0/पी0एस0सी0 एवं जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के तैनात न होने के संबन्ध में अवगत कराते हुए अनुरोध किया गया कि दुर्घटना में प्रायः हड्डिया टूट जाती है और हड्डी रोग विशेशज्ञ न होने के कारण घायल को वाराणसी रेफर करना पड़ता है, इस पर आयुक्त महोदय द्वारा उनकी तरफ से शासन को पत्र प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए गये। हिट एण्ड रन के प्रकरण में आयुक्त महोदय के द्वारा संभाग के समस्त जिलाधिकारियों को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में समीक्षा करने के निर्देश दिए गये जिसमे बीमा कंपनी को भी बुलाया जाए। इसी प्रकार दुर्घटना संभाव्य क्षेत्र एंव ब्लैक स्पाटो पर कराये जाने वाले कार्यों की समीक्षा जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कराये जाने के निर्देश दिए गयें। मण्डलायुक्त द्वारा सभी जिलाधिकारियों को जिला परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक, जिला सड़क सुरक्षा समिति के साथ कराये जाने के निर्देश दिए गये एवं बिना फिटनेस एंव बिना परमिट के संचालित हो रहे स्कूली वाहनों की समीक्षा भी करने के निर्देश दिये क्योकिं स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए शासन गंभीर है। प्रत्येक जिलाधिकारी प्रत्येक माह जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक अपनी अध्यक्षता में आयोजित करें क्योकि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अभी हाल में की गयी समीक्षा बैठक में सडक दुर्घटनओं में कमी लाए जाने के निर्देश दिये गए है। बैठक में राज कुमार द्विवेदी, अपर आयुक्त, मीरजापुर, पवन कुमार गंगवार, जिलाधिकारी, मीजापुर, बी0एन0 सिंह, जिलाधिकारी, सोनभद्र, शैलेश कुमार, जिलाधिकारी, भदोही, सोमेन वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मीरजापुर, अभिषेक वर्मा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अभिमन्यु मागंलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही, उदयबीर सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), मीरजापुर, रविकांत शुक्ल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), मीरजापुर, डा0 ए0 के0 सिंह, संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य, मीरजापुर, श्री एस.पी. सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), प्रथम मीरजापुर विजय प्रकाश सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), द्वितीय मीरजापुर श्री राजेश्वर यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सोनभद्र, श्री राम सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), भदोही, श्री कन्हैया प्रसाद गुप्ता, यात्री/मालकर अधिकारी, प्रथम मीरजापुर, श्री महेन्द्र कुमार पाण्डेय, यात्री/मालकर अधिकारी, द्वितीय मीरजापुर, श्री मनोज कुमार गुप्ता, यात्री/मालकर अधिकारी, सोनभद्र, मीरजापुर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, उ0प्र0रा0स0प0नि0, मीरजापुर श्री शेषबाला वर्मा, सहायक निदेशक (बेसिक शिक्षा), मीरजापुर एवं एन0एच0ए0आई0, लोक निमार्ण विभाग, उपशा के अधिकारी एंव उ0प्र0 ट्रासंपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहें।