सदस्य विधान परिषद एंव सभापति विद्युत विभाग का बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर में भब्य स्वागत किया गया

सदस्य विधान परिषद एंव सभापति विद्युत विभाग का बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर में भब्य स्वागत किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर के अध्यक्ष व उनकी कार्यकारणी के सदस्यों ने बार भवन में सदस्य विधान परिषद एवं विद्युत विभाग के सभापति अंगद सिंह का भब्य स्वागत किया। महामंत्री महन्त दीपक दास के संचालन में हुये स्वागत समारोह में पूर्व अध्यक्ष सत्यनाम वर्मा विनोद कुमार सिंह,रानाप्रताप सिंह, अब्दुल अहद एडवोकेट,बालचन्द्र बहोरी प्रसाद शुक्ला, रामप्रसाद वर्मा कालीप्रसाद, काशीप्रसाद द्विवेदी, प्रहलाद वर्मा, तेज बहादुर सिंह ,सनातन सिंह,सुषान्त द्विवेदी, लवकेश रावत,धनलाल रावत सहित समस्त अधिवक्ताओं ने अंगद सिंह को फूल माला पहनाकर भब्य स्वागत किया।इस मौके पर विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम आप के अपने हैं आप के सुख दुख में साथी है जब भी जंहा भी मेरी आवाश्यकता पडेगी हम आप के पास खड़े मिलेंगे। उन्होंने बार भवन को ए सी,कूलर तथा शौचालय देने की घोषणा किया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय ने भी विचार व्यक्त किए।इस मौके पर राना तिवारी, सुनील कुमार द्विवेदी,आदि मौजूद रहे।