श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की ब्रहृमुहूर्त की महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए

श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की ब्रहृमुहूर्त की महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर। श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की गुरुवार की महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की ब्रहृमुहूर्त की पाप नाशक चिन्ताहरण महाआरती में शामिल होकर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया। बताते चलें कि श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास की ब्रहृमुहूर्त की पाप नाशक चिन्ताहरण महाआरती का अलग महत्व है। क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु इस महाआरती में पंहुचकर रोजी रोजगार में बरकत एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना करते हैं।स्वामी जी अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। महरादास भोला दास गुल्ले सेवादार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।