विद्युत छूट योजना के तहत उपभोक्ताओं ने जनसेवा केंद्र पर बकाया जमा किया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर । क्षेत्र में विद्युत छूट योजना के तहत उपभोक्ता जन सेवा केंद्रों पर भी अपना बकाया जमा कर रहे हैं। यह छूट विद्युत राहत बल योजना के अंतर्गत दी जा रही है। अवर अभियंता राज मौर्य के नेतृत्व में उपभोक्ताओं को लगातार छूट से संबंधित जानकारी दी जा रही है। इससे उपभोक्ता जागरूक होकर अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर बिल जमा कर रहे हैं। मौलाबाद के एक उपभोक्ता ताज ने बताया कि उनका विद्युत बकाया काफी अधिक था। उन्होंने जन सेवा केंद्र पहुंचकर छूट का लाभ उठाया और अपना बकाया जमा किया। उन्होंने अन्य उपभोक्ताओं से भी जन सेवा केंद्र पर छूट के साथ बिल जमा करने की अपील की। अवर अभियंता राज मौर्य ने मौलाबाद स्थित जन सेवा केंद्र का दौरा किया। उन्होंने संचालक से बातचीत की और छूट योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने निर्देश दिए कि जन सेवा केंद्र पर आने वाले अधिक से अधिक उपभोक्ताओं का छूट में पंजीकरण करने के बाद ही उनका बिल जमा किया जाए, ताकि उन्हें योजना का पूरा लाभ मिल सके।