राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छात्राओं ने चित्रकूट का नाम किया रोशन

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।राज्य स्तरीय राष्ट्रीय भूमिका निर्वाह एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता 11 सितम्बर 2025 को राज्य शिक्षा संस्थान, उत्तर प्रदेश प्रयागराज में आयोजित की गई जिसमें 18 जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, कर्वी, निलकूट की छालाओं ने व्यक्तिगत सुरक्षा (शारीरिक, भावनात्मक तथा लैंगिक विषय पर रोल प्ले की प्रस्तुति की। जिसमें छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने चिवकूट जिले का नाम रोशन किया, जिसकी टीम प्रभारी शालिनी श्रीवास्तव और राधा सिंह थी। प्रतिभागी छात्राएं मानसी अदिती शुक्ला, सना बानों, फिजा बानो, आशिया ने अपने विद्यालय राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, कर्ती का नाम रोशन किया ।