रविवार को पोलिंग बूथों पर तेजी के साथ चला एस आई आर कार्य
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौली गौसपुर।नायब तहसीलदार सिरौलीगौसपुर ने लेखपाल प्रदीप कुमार वर्मा आदि के साथ कोटवाधाम बूथ पर चल रहे एस आई आर कार्यों का निरीक्षण कर फार्म तेजी के साथ भरने व आन लाइन करने निर्देश दिए बी एल ओ स्नेहलता तिवारी, सफाई कर्मी आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में तहसील क्षेत्र के सैदनपुर बूथ का सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ पर चल रहे एसआईआर कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। डॉ. सन्तोष सिंह ने भरे गए फॉर्मों को तुरंत ऑनलाइन फीड करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। इसी क्रम में, सीडीपीओ अर्चना वर्मा ने रामपुर भवानीपुर और चौखड़ी बूथों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ और उनके सहायक उपस्थित मिले और अपना कार्य कर रहे थे। सीडीपीओ वर्मा ने एसआईआर एस आई आर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से अधिक से अधिक फॉर्म भरवाकर उन्हें ऑनलाइन करने को कहा। रविवार को भी एसएआर का कार्य तेजी से जारी रहा, ऑनलाइन भरे जा रहे फॉर्मों का ही डेटा दिख रहा है, जिसमें अभी संख्या काफी कम है। उन्होंने सभी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने बताया है कि एस आई आर कार्य में तेजी लाने की निरन्तर समीक्षा की जा रही है तथा बूथों पर राजस्व विभाग, विकास विभाग,आई सी डी एस स्वास्थ्य विभाग की टीम पंहुच कर निरीक्षण कर रहीं हैं।