यातायात माह में भी दौड़ रहे वाहन
यातायात माह में भी दौड़ रहे ओवरलोड वाहन
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
अमौली, फतेहपुर । यातायात जागरूकता माह को लेकर व्यापक अभियान चलाया रहा है लेकिन चांदपुर थाना क्षेत्र में इसका असर नहीं नजर आ रहा है। जिले भर में ओवरलोडिंग, अवैध परिवहन और डग्गामार वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माने लगाए गए, मगर चांदपुर में न तो जागरूकता अभियान दिखा और न ही किसी प्रकार की सख्ती नजर आई। औपचारिकता निभाने के नाम पर कुछ छोटे वाहनों को रोककर फोटो जरूर खिंचवाई गईं, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात जस के तस रहे। नतीजा यह कि अमौली कस्बे में ऊंचाई तक गन्ना लादे ट्रक दिन-रात फर्राटा भरते दिखाई देते हैं। कई बार ऐसे भारी वाहन बिजली के तार तोड़ चुके हैं और बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बनने से बाल-बाल बचे हैं। सबसे बड़ी हैरानी यह कि इलाके की पुलिस रातभर गश्त के बावजूद इन ओवरलोड वाहनों को अनदेखा करती है। कार्रवाई न होने से वाहन चालक बेखौफ होकर सड़क पर दौड़ रहे हैं, जिससे किसी बड़े हादसे का खतरा लगातार बढ़ रहा है।