यातायात माह नवम्बर के दृष्टिगत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाकर छात्राओं को किया जागरूक डिजिलॉकर ऐप के बारे में दी जानकारी

यातायात माह नवम्बर के दृष्टिगत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाकर छात्राओं को किया जागरूक डिजिलॉकर ऐप के बारे में दी जानकारी

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में 20- नम्बर को पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक ललितपुर के निर्देश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के निर्देशन में ,यातायात प्रभारी, ललितपुर आलोक कुमार तिवारी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख चौराहो पर बिना हेलमेट/तीन सवारी/ प्रेशर हॉर्न/बिना नंबर प्लेट/मोडिफाइड साइलेंसर/ओवरहाइट वाहनों के विरुद्ध चलाया गया सघन चैकिंग अभियान। जागरूकता के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से छात्राओं/ विद्यालय स्टाफ को हेलमेट, सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग, गलत दिशा में वाहन न चलाना, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाना, सड़क पर स्टंटबाजी न करना, राहवीर योजना, हिट एंड रन के मामले में सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता के बारे में विस्तार से बताया गया। इसी क्रम में यातायात पुलिस ललितपुर द्वारा शहर भर में वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। विभिन्न चौराहों पर चलाये गए जागरूकता अभियान में नियमों का पालन कर रहे वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया, जबकि नियम विरुद्ध वाहन के संचालन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया।प्रवर्तन कार्यवाही के अंतर्गत 249 वाहनों का चालान किया गया व 04 वाहनों को सीज किया गया।