मोहल्ला आठ में तीन दिन से बिजली ठप, लोगों ने किया प्रदर्शन

निष्पक्ष जन अवलोकन

मोहल्ला आठ में तीन दिन से बिजली ठप, लोगों ने किया प्रदर्शन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के मोहल्ला संख्या आठ में पिछले दो दिन ठप पड़ी बिजली आपूर्ति को लेकर मोहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही शीघ्र मोहल्ले के आपूर्ति बहाल कराए जाने मांग की। बताते है कि मोहल्ले में दो दिनों से लाइन में फाल्ट होने के कारण बिजली आपूर्ति ठप चल रही है। जिससे यहां के लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर लगातार कई बार शिकायत की गई। मगर बिजलीघर के कर्मचारियों इस ओर कोई ध्यान नहीं किया। सपा नेता इकरार अहमद ने कहा कर्मचारी लाइन सही करने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगते हैं। शुल्क दे दिया जाता है तो काम कर देंगे अन्यथा टालमटोल कर देते हैं। इसी के कारण से यहां तीन दिन हो जाने के बावजूद भी बिजली की लाइन ठीक नहीं की। जिससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। मनीष कुरैशी का कहना है बिजली घर जाकर विभागीय कर्मचारियों को अवगत कराया गया परंतु उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। बिजली ठप रहने से लोगों को पीने के पानी के लिए भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर इकरार अब्बासी, यासीन, इस्तयार, जफरुद्दीन, आसिफ, टिंकू सलमानी, मुदस्सर नूरी, मुनीश कुरैशी, कलुआ आदि मौजूद रहे।