भगौली रोड पर स्थित मदनपुर कोल्ड स्टोरेज मालिक एवं समाजसेवी आलम मियां
निष्पक्ष जन अवलोकन l विजय राम जायसवाल l फतेहपुर(बाराबंकी) :भगौली रोड पर स्थित मदनपुर कोल्ड स्टोरेज मालिक एवं समाजसेवी आलम मियां ने ग्राम पंचायत मदनपुर की दो होनहार बेटियों को सम्मानित कर शिक्षा के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने स०पा० के प्रदेश कार्यालय बुलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से दोनोंछात्राओं को नगद राशि और लैपटॉप दिलाकर उत्साहवर्धन किया। सम्मानित होने वाली छात्राओं में उपासना यादव, नगर के युगांतर विद्या मंदिर में अंजली गौतम, सीता इंटर कॉलेज महमूदाबाद में शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने कहाकि छात्राओं की शिक्षा ही समाज और देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। उन्होंने दोनों छात्राओं को आगे भी पूरी लगन से पढ़ाई कर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर रामनगर विधायक फरीद महफूज किदवई,सपा प्रवक्ता फैजान क़िदवई मकसूद अहमद, मो०आलम, मुन्नी लाल, मंशा राम सजीवन आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।