ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज सिरौलीगौसपुर में किया गया

ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज सिरौलीगौसपुर में किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज सिरौलीगौसपुर के प्रांगण में खंण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा की उपस्थिति में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा थी। ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने कहा कि खेलों से हम स्वस्थ रहते हैं। क्षेत्र से जिला, प्रदेश,और देश स्तर के खिलाड़ी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। प्राथमिक स्तर बालिका में प्रथम स्थान 50 मीटर दौड़ में सीता ,100 मीटर दौड़ में नैना देवी , 200 मीटर दौड़ में कशिश,400 मीटर में प्रियांशी बालक वर्ग में प्रथम स्थान अभिजीत, 100 मीटर में गोलू यादव 200 मीटर में धर्मेंद्र कुमार 400 मीटर में सिद्धार्थ ने बाजी मारी। उच्च प्राथमिक वर्ग में बालक प्रथम स्थान 100 मी मोहम्मद काबिज 200 मीटर में मोहम्मद कबिस, 400 मीटर में सौरभ प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान 100 मी दौड़ सीता , 200 मी में अंजली , 400 मी दौड़ में सीता देवी ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी। कबड्डी में बालक प्राथमिक में न्याय पंचायत भवानीपुर ददरौली विजेता बिरौली उपविजेता , उच्च प्राथमिक में बिरौली विजेता तथा मेलारायगंज उपविजेता रही । कबड्डी बालिका वर्ग के प्राथमिक में किन्तुर विजेता एवं बिरौली उपविजेता तथा उच्च प्राथमिक में हमीदनगर विजेता मेलारायगंज उपविजेता रही। लंबी कूद बालिका वर्ग में सगुन cs हमीदनगर प्रथम एवं बालक वर्ग में अंकित महमूदाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । सभी न्याय पंचायत में बिरौली न्याय पंचायत ने विजेता एवं चौखंडी ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।इस मौके पर ब्लाक ब्यायाम शिक्षक दिलीप तिवारी, अभिषेक सिंह,मनीष बैसवार नवीन मिश्रा बृजेश शुक्ला रुद्रप्रताप पान्डेय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने बच्चों की कब्बड्डी,खो खो इत्यादि प्रतियोगितायें सम्पन्न कराई। ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा व खंण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने विजेता व उपविजेता टीमों को मेडल देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में रामानंद रावत, रामपाल रावत यूटा के जिलाध्यक्ष आशुतोष वर्मा , खुर्शेद अली शिवाजी अभिषेक तिवारी,मुजफ्फर हुसैन आदि ने कार्यक्रम के समापन तक सहयोग किया।इस मौके पर एम एल सी प्रतिनिधि अमरेन्द्र सिंह बब्लू,मंण्डल अध्यक्ष भाजपा आई टी सेल के अमित पांडेय पूर्व मंण्डल अध्यक्ष सन्तोष कुमार पाण्डेय आदि ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।