बेटियां अपने आप को किसी से कम न आंके- अनिरुद्ध त्रिपाठी
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। गोपीगंज में स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी और उनकी धर्मपत्नी ज्ञानी देवी का कॉलेज के तरफ से अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मनित से उर्मिला श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्रा रिया, रिमझिम, कंचन और प्रीती ने स्वागत गीत जबकि वैष्णवी, खुशबु, प्रीती, रानी और संजना ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि उर्मिला श्रीवास्तव ने जिला पंचायत अध्यक्ष और उनकी पत्नी को मां विंध्यवासिनी के चित्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उर्मिला श्रीवास्तव ने अपने कई प्रसिद्ध भजन और गीतों जय दुर्गे जय जगदंब भवानी...पिया मेहंदी मंगाई द मोती झील से...कैसे खेलई जइबू सावन में कज़रिया...रेलिया बैरन पिया के लिहे जाइ रे..,नज़र न लागी राजा तोरे बंगले मे...आदि कई गीतों के माध्यम से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष की पत्नी ज्ञानी देवी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। लोकगीत गायिका उर्मिला श्रीवास्तव ने कॉलेज के प्रधानाचार्य, अध्यापक और बच्चों को धन्यवाद दिया और कॉलेज में एक कार्यशाला के आयोजन की बात कहीं। कार्यक्रम में कॉलेज के टॉपर छात्रा साक्षी सिंह और वैष्णवी पाण्डेय को मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कॉलेज के मुख्य द्वार पर छात्रा रति, रितिका, कशिश, आंचल और सोनाक्षी ने बहुत ही आकर्षक रंगोली बनाई थी जिसकी सभी ने खूब सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिरुद्ध त्रिपाठी ने विशिष्ट अतिथि उर्मिला श्रीवास्तव का भदोही जनपद के तरफ स्वागत और अभिनन्दन किया और उनके कार्यों और संगीत के क्षेत्र में योगदान की सराहना की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक केवल मोबाइल में या वीडियो में ही बहन उर्मिला श्रीवास्तव का लोकगीत सुनने को मिलता था लेकिन आज सौभाग्य की बात है कि साक्षात् लोकगीत सुनने का मौका मिला। अनिरुद्ध त्रिपाठी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है, चाहे आसमान हो चाहे जमीन हो आज बेटियां सभी क्षेत्र में अपने को स्थापित कर रही है, देश के सबसे बड़े पद राष्ट्रपति के रूप में भी देश बेटी ही है। अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि बेटियां अपने स्वेच्छा से देश का नाम रोशन करने में कार्य करें। माता पिता और गुरुजनो का किसी भी तरह अपमान न करें उनके बताये गए मार्गो पर हमेशा चलने का प्रयास करें किसी के बहकावे में आकर कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे परिवार को शर्मिंदा होना पड़े। अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा प्रयत्नशील रहे क्योंकि लोग कहने के लिए बहुत कुछ कहेंगे लेकिन अपने कार्य को लेकर किसी भी तरह पीछे न मुड़े जब तक सफल न हो तब तक सच्चे लगन और ईमानदारी से कार्य करें। जिला पंचायत अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि अब सरकार के जीरो टोलरेंस नीति के तहत अपराधियों की खैर नहीं है बहन बेटियां अब बेखौफ़ होकर अपना काम कर रही है किसी से कोई भी डर नहीं है। कहा कि किसी भी बेटी जहां समझ में आये कि इस चीज की जरूरत हो जरूर बताये चाहे वह शिक्षा से जुड़ी चीज हो या विकास कार्य से जुड़ी कोई चीज।कहा कि बहन बेटियों के ख़ुशी में मेरी ख़ुशी है, यदि मेरे समय में बहन बेटियां को सुख नहीं है तो अध्यक्ष बनना बेकार है। इस मौके पर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ निरुपमा मिश्रा ने आये हुए अतिथियों का आभार जताया और धन्यवाद दिया। इस मौके पर लक्ष्मी पटेल, अनीता, रंजना सिंह, अंतिमा दीक्षित, रूबी, सरिता, इंदु तिवारी,प्रशांत मिश्रा, अंकित गुप्ता, विजय मिश्रा और राजेश पाण्डेय भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।