बी यस ये की कर्मठता व शिक्षकों की मेहनत के चलते बेसिक शिक्षा विभाग जल्द होगा सीएम डैशबोर्ड में अव्वल : विधायक
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पढाई के साथ खेल में भी बच्चे दें विशेश ध्यान --दो दिवसीय जनपदीय बालक्रीडा प्रतियोगिता का विधायक ने किया शुभारम्भ राजापुर/चित्रकूट, 18 नवम्बर। विशिश्ट गुरूकुलम राजापुर प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी ने किया। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। पढाई के साथ बच्चे खेल में भी ध्यान दें। मंगलवार को प्रतियोगिता का शुभारम्भ मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी, नगर पंचायत राजापुर अध्यक्ष संजीव मिश्रा, बीएसए बीके शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन अब तक की प्रतियोगिताओं में सबसे अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि बीएसए की कमर्ठता व शिक्षकों की मेहनत के बदौलत बेसिक शिक्षा विभाग सीएम डैशबोर्ड में जल्द ही प्रदेश में अव्वल होगा। उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा का धर्म मानकर कार्य करने के लिये प्रेरित किया। बीएसए ने बच्चों की प्रतिभाओं का पूरा सम्मान करते हुए निश्पक्ष तरीके से प्रतियोगी खिलाडियों का चयन करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी प्रतिस्पर्द्धा से खेल खेले। उन्होंने निर्णायकों से भी कहा कि वह निश्पक्षता पूर्ण निर्णय करें। इसके पूर्व विधायक ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी व खेल की शपथ दिलाई। गत वर्श की चैम्पियन द्वारा मशाल लेकर मैदान की प्रदीक्षणा की गयी। विधायक ने 100 मी0 की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया। संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर एनपी सिंह ने सभी का आभार जताते हुए दो दिवसीय रैली की विस्तृत जानकारी दी। यूपीएस रेरूवा के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, करौंदी कला के छात्रों पीटी की विशेश प्रस्तुति रही। खेलकूद प्रतियोगिता के परिणामों में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मी0 दौड में अमन कुमार खोर रामनगर प्रथम, बालिका वर्ग में शबीना मुस्लिम पुरवा पहाडी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 100 मीटर बालिका वर्ग में विभा इटरौल व बालक वर्ग में अभिशेक सुहेल ने बाजी मारी। 200 मीटर बालिका वर्ग में चुनकीवा ओरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी व खो खो प्राथमिक बालिका वर्ग में पहाडी ब्लाक विजेता रहा है। खो खो बालक प्राथमिक वर्ग में पहाडी विजेता, मानिकपुर उपविजेता, योगा में रामनगर विजेता, मानिकपुर उपविजेता, कबड्डी जूनियर बालक में मऊ विजेता, रामनगर उपविजेता, योगा जूनियर में रामनगर विजेता तथा पहाडी उपविजेता रहा। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक धनीराम वर्मा, प्रधानाचार्य विजय भान सिंह, जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर सिंह, अरविन्द शुक्ला, खण्ड शिक्षा अधिकारी मानिकपुर मिथलेश कुमार, मुख्यालय बीईओ शशांक शेखर, नगर प्रवीण दीक्षित, कर्वी अतुल दत्त तिवारी, पहाडी राजेश कुमार, मऊ कृश्णदत्त पाण्डेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय, वरिश्ठ उपाध्यक्ष आलोक गर्ग, मंत्री नारायण सिंह, श्याम सुन्दर यादव, शिवभूशण, रामनारायण साहू, अशोक त्रिपाठी, हरिशंकर त्रिपाठी, सहित शिक्षक व छात्र,छात्रायें मौजूद रहे। संचालन साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। फोटो-मार्चपास्ट की सलामी लेते विधायक