बीएलओ का सहयोग कर रहे पति के साथ हाथापाई करने वालों को भेजा गया जेल।

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर बाराबंकी। थाना बदोसराय क्षेत्र के किन्तूर गांव की पंचायत सहायक संजिता बानो बूथ संख्या 371 की बीएलओ बनाई गई है। शनिवार के दोपहर एस आई आर को लेकर गांव के नूर आलम के घर पहुंची । इनके पति रिजवान उर्फ राजा सहयोग कर रहे थे। इस दौरान नूर आलम ऑनलाइन फीडिंग वाला फॉर्म मांगने लगे। बीएलओ के सहयोगी पति ने देने से मना कर दिया। और कहा एक फॉर्म तुम्हारे पास है । उससे काम चलाओ दोनों के बीच वाद विवाद के बाद हाथापाई शुरू हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग किया। विवाद के दौरान नूर आलम के भाई सरवर भी सहयोग कर रहे थे। संजिता बानो की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मारपीट के दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर तहसीलदार कोर्ट पर पेश किया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अजीत विद्यार्थी ने बताया कि दोनों को कोर्ट पर पेश किया गया है। तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है।