बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एंव महामंत्री का विमला देवी हरिहर सिंह स्मारक महिला महाविद्यालय में स्वागत किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।विमला देवी हरिहर सिंह स्मारक महिला महाविद्यालय जगदीशपुर खजुरी में बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर के नव निर्वाचित अध्यक्ष काशीप्रसाद द्विवेदी व महामंत्री रामह्रदय यादव का महाविद्यालय के प्रवन्धक आकाश सिंह देवेन्द्र बहादुर सिंह ने अपने साथियों मनोज,शुभम द्विवेदी अभिषेकयादव,आशीष यादव,भानु यादव , राम कैलाश,महेश बी डी सी आशीष विश्वकर्मा आलोक सुधीर संकर लौहार आदि के साथ फूल माला पहनाकर एंव मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया है। रविवार को क्षेत्र के विमला देवी हरिहर सिंह स्मारक महिला महाविद्यालय जगदीशपुर खजुरी के प्रवन्धक आकाश सिंह ने बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एंव महामंत्री का फूल माला पहनाकर एंव मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया है।इस मौके पर आशीष विश्वकर्मा, आलोक, सुधीर,शंकर,लौहर, मनोज गौतम आदि मौजूद रहे।