बड़े बाबा के जन्मोत्सव पर उमडी ऐतिहासिक भीड तीन लाख से अधिक सत्यनामी श्रद्धालुओं ने बडे बाबा के दर्शन पूजन किया।

बड़े बाबा के जन्मोत्सव पर उमडी ऐतिहासिक भीड तीन लाख से अधिक सत्यनामी श्रद्धालुओं ने बडे बाबा के दर्शन पूजन किया।

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर। रामनगर से बदोसराय कोटवा धाम टिकैत नगर मार्ग बड़े बाबा के जन्मोत्सव पर उमडी भीड़ ट्रेक्टर ट्राली पिकप बोलेरो स्कार्पियो बाइक साइकिल आदि वाहनों से पूरी तरह जाम है।मेले में ऐतिहासिक भीड इस बार गोन्डा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती से सैकड़ों की संख्या में ट्रेक्टर ट्रालियों से कोटवा धाम चतुर्दिक भरा हुआ है। सैकड़ों की संख्या में बसे भी जाम में फंसी हुई है। पुलिस चारो तरफ से जाम खुलवाने के प्रयास में जुटी हुई है।बडा प्रयास करने पर बाइकें सौ दो सौ मीटर बढ पाती है वैसे ही आटो जीप कार से जाम लग जाता है।बडे बाबा के 356 वां जन्मदिवस मे कई दशकों का रिकार्ड तोड कर स्वामी जगजीवन दास साहेब के अनुयाई कोटवाधाम में जुटे हैं।अब भीड तीन लाख को भी पार कर गयी है। प्रशासन और मेला कमेटी इतनी अधिक भीड की सम्भावना नहीं किया था।हंला कि मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरुस्त है पी ए सी पुलिस के जवान होमगार्ड चौकीदार तथा मेला कमेटी के सैकड़ों सेवादार चप्पे चप्पे पर नजर रखे हुए हैं।अभरन सरोवर पर भी ऐतिहासिक भीड है सरोवर में नावों से निगरानी करायी जा रही है।एस डी एम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तेजस के तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा नायब तहसीलदार अन्नू सिंह,नायब तहसीलदार दिनेश पान्डेय भूपेंद्र द्विवेदी प्रेमचंद तथा लेखपाल प्रदीप कुमार वर्मा,एस आई कालिका प्रसाद फायर ब्रिगेड के सिपाही मेलार्थियों की सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात हैं। नेपाल देश के मंशाराम साहेब दीन रजकला आदि सैकड़ों अनुयाई बडे बाबा के दरबार में हाजिरी लगा कर स्वामी जी का जन्मोत्सव ब्रत रख कर मना रहे हैं।महन्त विशाल दास, अमान दास,एंव गुरुमाता,महन्त नीलेन्द्र बक्श दास, खुटपुट बाबा,महन्त संजय दास सोनी दास, राजेश दास से श्रद्धालु गुरु मंत्र ले रहे हैं।बाबा पुनवासी दास अंकलेश तिवारी उर्फ मोनू द्वारा विशाल भन्डारा का आयोजन किया गया है जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालु पूडी सब्जी बुंदिया प्रसाद ग्रहण कर अपने को कृतार्थ किया।