बघौली गांव में विकास का काम ठप, ग्रामीणों ने प्रधान पर हैंडपंप की मरम्मत न होने का गंभीर आरोप

बघौली गांव में विकास का काम ठप, ग्रामीणों ने प्रधान पर हैंडपंप की मरम्मत न होने का गंभीर आरोप

बघौली गांव में विकास काम ठप:ग्रामीणों ने प्रधान पर हैंडपंप की मरम्मत न होने का लगाया गंभीर आरोप

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर/थाना सुल्तानपुर घोष के अंतर्गत ग्राम पंचायत बघौली में हैंडपंप की मरम्मत के कागज को दिखाकर निकाला जा रहा पैसा ग्राम सभा बघौली के ग्राम प्रधान एवं पंचायत मित्र एवं सेक्रेटरी नहीं करा रहे हैंड पंप की मरम्मत ग्रामीण चंदा लगाकर कर रहे हैं हैंडपंप की मरम्मत का कार्य नारायण सिंह ग्राम पोखरी के दरवाजे का है हैंडपंप जो कई महीनो से खराब है और 6 महीने से गंगा के किनारे कुटी का हैंडपंप भी भ्रष्ट पड़ा है उसकी मरम्मत का कार्य अभी तक नहीं किया गया गांव के कुछ स्थानीय लोगों ने बताया है दारा सिंह राहुल सिंह सचिन सिंह सिंह कौशलेंद्र सिंह आदि ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम सभा बघौली में कार्य ऐसे ही होता है ग्राम प्रधान के घर जाओ तो ग्राम प्रधान मिलते नहीं हैं वह हमेशा प्रेम नगर में ही रहते हैं लोगों से मिलने के लिए उनके पास समय नहीं रहता वह पूरा दिन अपनी पेड़े की दुकान में ही रहते हैं। ग्रामीण विकास के कार्य को लेकर चिंतित हैं और कहा कि आने वाले समय में गांव का विकास नहीं बल्कि भ्रष्टाचार हो रहा है ।