पति के लापता हो जाने का आरोप ब्याज खोरो पर पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। थाना कोतवाली शहर के कुशवाहा नगर की सुरभि जायसवाल ने पति के गायब होने पर ब्याज खोरों पर लगाया पति को मानसिक प्रताड़ना का आरोप। आगे बताते चले कि अमित जायसवाल द्वारा ब्याज पर पैसा ले रखा था जो रोज की तरह अमित जायसवाल दिनांक 11 सितम्बर को सुबह 10 बजे अपनी दुकान के लिए घर से निकले जिसके बाद आज तक उनका कोई सुराग नहीं मिला। पत्नी सुरभि का आरोप है कि व्याज देने वालों ने मेरे पति को मानसिक प्रताड़ना के साथ घर बेचने या आत्महत्या करने के लिए दबाव बना रहे थे। घर से जाने से पहले अमित द्वारा सारी बात आरोपियों के नाम सहित लिखकर घर से निकले थे। अमित की बाइक शास्त्री पुल चौकी के पास लावारिस हाल में मिली थी। जिसके आधार पर पत्नी द्वारा नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया लेकिन ना तो पति का अभी तक कोई सुराग मिला ना ही आरोपियों पर कोई कार्यवाही हुए। सुरभि जायसवाल द्वारा जनपद के उच्च अधिकारियों से आरोपियों पर कार्यवाही के साथ पति को वापस लाने की मांग किया है