न्यायालय में कैण्टीन हेतु ठेके की नीलामीदास दिसम्बर को
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में जनपद न्यायालय ललितपुर के केन्द्रीय नाजिर ने अवगत कराया है कि जनपद न्यायलय परिसर, ललितपुर में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए फोटोस्टेट,फोटोग्राफी,कम्प्यूटर कार्य के लिए ठेके की नीलामी दास दिसम्बर को अपराह्न 04ः30 से सभागार कक्ष, जनपद न्यायालय ललितपुर में नीलामी समिति की देख-रेख में सम्पन्न की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति समय पर उपस्थिति होकर नीलामी में भाग ले सकते हैं। नीलामी की शर्तें व अन्य विवरण जनपद न्यायालय व उच्च न्यायालय की वेबसाइट एवं न्यायालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा हैं।