नायब तहसीलदार अन्नू सिंह ने एस आई आर का निरीक्षण किया
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।नायब तहसीलदार अन्नू सिंह ने सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने किठूरी, जलालपुर, खिदरापुर और औलियालालपुर सहित कई बूथों का दौरा किया और बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।यह निरीक्षण बुधवार को किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार अन्नू सिंह के साथ लेखपाल अजय रावत भी मौजूद थे। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे एसआईआर कार्य की प्रगति का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान, नायब तहसीलदार ने विभिन्न गांवों में कार्यरत बीएलओ से मुलाकात की। उन्होंने बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी ली और उन्हें मतदाताओं से संपर्क करने के निर्देश दिए।अन्नू सिंह ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने बूथों के मतदाताओं से संपर्क करें, उन्हें फॉर्म उपलब्ध कराएं और भरे हुए फॉर्म वापस लें। उन्होंने यह भी कहा कि फॉर्म को ऑनलाइन दर्ज करने का कार्य भी तुरंत शुरू किया जाए।उन्होंने बीएलओ से कहा कि समय कम है, इसलिए वे तेजी से कार्य करें ताकि एसआईआर का कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जा सके।