नगर को सोलर सिटी बनाने पर जोर,पहलवान वीर लोरिक की प्रतिमा लगाने का भी मिला प्रस्ताव* *नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक में कई मुद्दे पर हुई चर्चा*

नगर को सोलर सिटी बनाने पर जोर,पहलवान वीर लोरिक की प्रतिमा लगाने का भी मिला प्रस्ताव*  *नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक में कई मुद्दे पर हुई चर्चा*

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। नगर पालिका प्रधान कार्यालय के छत्रपति शिवाजी हाल में नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में सदन की बैठक की गई।इस बैठक में नगर को सोलर सिटी बनाने के लिए भी बोर्ड में चर्चा की गईं।नपाध्यक्ष ने कहा कि सूर्य की ऊर्जा का उपयोग करना होगा,पीएम सूर्यघर योजना के तहत एक मुश्त पैसा देने के साथ-साथ अब सरकार ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने की दृष्टि से आसान किस्तों में भी सोलर पैनल लगाए जाने की योजना निकाली है।जिससे नगर सौर ऊर्जा की तरफ आगे बढ़ेगा।देश के पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भी सौर ऊर्जा को उपयोग करने के लिए कहा है।पीएम सूर्य घर योजना से बिजली की बिल कम आयेगा और आम आदमी किस्तों में पैसा देकर अपने घर पर इन पैनल लगा सकेगा।इसके साथ ही नगर के किसी भी चौराहे पर पहलवान वीर लोरिक की प्रतिमा लगाने को लेकर प्रस्ताव दिया गया है।सदन में पालिका के सभी सामुदायिक भवनों के बुकिंग का रेट बढ़ाने का भी सदन के सदस्यों ने समर्थन किया है।उनका कहना है वर्तमान समय को देखते हुए इन सभी सामुदायिक भवनों का रेट कम है।सदन की बैठक में पालिका की जमीन पर बनी दुकानों और किराए की नियमावली को लेकर भी चर्चा की गई।सदस्यों ने कहा कि कई दुकानदार ऐसे भी जिन्हें बढ़े दर से किराया देने में परेशानी हो सकती है।दुकानदारों के हित और मार्केट वैल्यू के हिसाब से दुकानों का किराया बढ़ाया जाए।नए दुकान जो पालिका द्वारा बनाए जाएंगे उसके मूल्य वर्ग फीट में ज्यादा होने को लेकर भी कई सभासदों ने आपत्ति जताई,उन्होंने कहा कि कई दुकाने ऐसी है जहां पर मार्केट वैल्यू बहुत कम है,एकसमान मूल्य निर्धारण करना सही नहीं होगा।उसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को मौके का मुआयना करना चाहिए कि इस दुकान की कीमत मार्केट रेट से क्या होनी चाहिए,जिससे दुकान लेने वाले पालिका के किराया दुकानदारों को राहत मिले।सदन के सदस्यों ने कहा कि अधिकारी इस पर सोच विचार कर सही निर्धारण कर अगली बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत करे,जिसे सदन सहमत हो।नगर में प्रकाश व्यवस्था को लेकर भी कई सभासदों ने अपनी बात रखी।सभासदों का कहना था कि प्रकाश विभाग की तरफ से पर्याप्त लाइट नहीं दी जा रही है,जिससे वार्ड के कई इलाकों में अंधेरा है।कई लाइटे खराब भी है,जिसे बदलने की जरूरत है।बोर्ड की सदस्यों ने अवर अभियंता जटाशंकर पटेल को कार्यमुक्त करने के लिए भी पालिकाध्यक्ष और ईओ से मांग की।उनका कहना था कि अवर अभियंता का शासन द्वारा प्रोन्नत कर ट्रासंफर किया गया है,उन्हें अब कार्यमुक्त कर देना चाहिए।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा है कि बोर्ड की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई,सदस्यों की विभिन्न मांग और मुद्दे इसमें रखे गए है।लोकतांत्रिक तरीके से सभी ने अपनी बातों को रखा है,नगर के विकास को लेकर समर्पित इस सदन ने जनहित की मुद्दों को प्राथमिकता दी है।इस मौके पर वार्डो के सभी सभासद, ईओ जी लाल,कर निर्धारण अधिकारी रीता रानी विक्रम,कर अधीक्षक शरदेंदु सिंह,सीएसआई मनोज सेठ,अवर अभियंता विवेक कुमार बिंद,जटाशंकर पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।