दिव्यांगजनों को उपकरण वा बच्चो को यूनिफॉर्म वितरित
दिव्यांगजनों को उपकरण व बच्चों को यूनिफार्म वितरित
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर । विश्व दिव्यांग दिवस पर बुधवार को विकास भवन सभागार में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में खागा की विधायिका कृष्णा पासवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला विकास अधिकारी साधना दीक्षित, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नैशीन और जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अवनीश कुमार यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभाग की योजना अंतर्गत 20 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, 5 को स्मार्ट केन और 10 लाभार्थियों को एमआर किट वितरित की गई। उपकरण पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। इसके साथ ही विभाग द्वारा संचालित बचपन डे केयर सेंटर में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क यूनिफार्म दी गई। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के लिए भोजन व पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई। अधिकारियों ने कहा कि सरकार का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है।