डायट शिवरामपुर में प्राथमिक शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

डायट शिवरामपुर में प्राथमिक शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कर रहे शिक्षकों के क्षमता संवर्धन हेतु परिषद कार्यालय लखनऊ द्वारा विकसित एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल 'संपूर्ण' के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम फेरे का प्रशिक्षण आज संपन्न हुआ इस प्रशिक्षण में जनपद के कुल 100 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस प्रशिक्षण के समापन पर संस्थान के प्राचार्य बी.के. शर्मा द्वारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया गया कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए बहुआयामी सिद्ध होगा क्योंकि इस प्रशिक्षण मॉड्यूल में शिक्षकों के क्षमता संवर्धन हेतु निपुण भारत अभियान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, जीवन कौशल, नवचारी शिक्षण विधियां, नैतिकता एवं मूल्य बोध, पर्यावरण शिक्षा, सुरक्षा संरक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण तथा स्वच्छता, पुस्तकालय, कला एवं संगीत इत्यादि का प्राथमिक स्तर पर पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए समावेश किया गया है। इस वृहद व एकीकृत प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में समालोचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करने मूल्यांकन व सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित एवं सुसज्जित करना है। संस्थान में कार्यरत सभी प्रवक्ताओं द्वारा अपने-अपने सत्रों में इस बात का जोर दिया गया कि इस प्रशिक्षण में चर्चित बिंदुओं को विद्यालय स्तर पर बच्चों के साथ अवश्य क्रियान्वित किया जाए। प्रशिक्षण प्रभारी अखिलेश पांडे जी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय परिवर्तन लाने में उपयोगी सिद्ध होगा। सत्र समाप्त होने के उपरांत डायट प्राचार्य बी.के. शर्मा द्वारा समस्त प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रवक्ता राजेश उपाध्याय, सौरभ चंद्र, शिवलाल सिंह, मोहित सिंह, शिव प्रसाद, गोरेलाल, तारिका सिंह तथा राबिया खातून इत्यादि लोग मौजूद रहे।