जेआरडीएसयू में उत्तर प्रदेश दिवस-2026 व मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम

जेआरडीएसयू में उत्तर प्रदेश दिवस-2026 व मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा दिनांक 24 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश दिवस-2026 व 16वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 शिशिर कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया गया। अपने उद्बोधन में मा0 कुलपति जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश, गौरवशाली इतिहास और समृद्ध संस्कृति की धरती भारत की विकास यात्रा में मजबूत आधार स्तंभ रही है। मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आपने कहा कि राष्ट्रनिर्माण व लोकतंत्र की मजबूत स्तम्भ नागरिकों का निर्भीक होकर सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करना है। अंत मे सभी अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को मतदाता दिवस के प्रति शपथ दिलाई गयी। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारी व अधिष्ठाता डॉ0 गुलाबधर, डॉ0 अमित अग्निहोत्री, डॉ0 शशिकांत त्रिपाठी, डॉ0 हरिकांत मिश्र, समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 आनन्द कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 संजय कुमार नायक, डॉ0 दलीप कुमार, भविष्या माथुर, डॉ0 शांत कुमार चतुर्वेदी, डॉ0 रमा सोनी, जीतेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।