जिलाधिकारी ने जनपद को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने की दिलायी शपथ

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान-2025 30 जनवरी 2025 से प्रारम्भ-सीएमओ

जिलाधिकारी ने जनपद को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने की दिलायी शपथ

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में गुरुवार को कलैक्ट्रेट सभागार, ललितपुर में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की अर्न्तविभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी जी द्वारा कुष्ठ उन्मूलन हेतु राज्य स्तर से प्रेषित संदेष पढा गया एवं सभी जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने की षपथ ली गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ललितपुर ने बताया कि स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान जनपद में 30 जनवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक ‘‘आइए मिलकर जागरूकता फैलाएं, भ्रान्तियों को दूर भगाएं, कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाये’’ की थीम पर संचालित किया जायेगा, इस दौरान 30 जनवरी 2025 को जिलाधिकारी महोदय, ललितपुर एवं ग्राम सभा प्रमुख का भाषण कुष्ठ की जागरूकता रैली एवं अन्य। प्रचार-प्रसार संबंधी कार्य किये जायेंगे। जिला कुष्ठ अधिकारी, ललितपुर ने बताया कि स्पर्ष कुष्ठ अभियान के दौरान स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उपकेन्द्रों के स्टाफ द्वारा कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया जायेगा, इस दौरान उन्होने कुष्ठ से प्रभावित व्यक्ति के प्रति भेदभाव कम करने के लिये अपील की। अभियान पर निगरानी रखने के लिये जिला स्तरीय तथा विकास खण्ड स्तरीय समितियॉ बनाई जायेंगी। उप जिला कुष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुष्ठ रोग माइक्रोबैक्टिरियम लैप्रि नामक बैक्टिरिया के कारण होता है। कुष्ठ रोग के लक्षण त्वचा पर हल्के रंग के या तामई रंग के धब्बे, जिनमें संवेदनहीनता हो, हाथ या पैरों पर झनझनाहट, नसों में दर्द एवं नसों का मोटा हो जाना, हाथ पैर या पल्को की कमजोरी आदि हो सकती है। यदि किसी व्यक्ति में उपरोक्त लक्षण दिखते है तो उन्हें निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक से उपचार लेना चाहिए, कुष्ठ का इलाज पूरी तरह सम्भव है एवं सरकारी संस्थानों में उपचार की मुफ्त सुविधा उपलब्ध है। षीघ्र खोजे जाने और पूर्ण इलाज से कुष्ठ जनित दिव्यांगता से बचाव पूर्णतयाः सम्भव है। आयोजित अर्न्तविभागीय बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी, जिला कुष्ठ सलाहकार, नॉन मेडिकल असिस्टेंट एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।