जिलाधिकारी ने कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित किसान दिवस में सुनी किसानों की समस्याएं
15 दिनों के भीतर सभी नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने के दिये निर्देश
डीएम की सभी किसानों से अपील अनिवार्य रुप से करायें फार्मर रजिस्ट्री फसल सिंचाई हेतु किसानों को कैम्प लगाकर दिये जायें अस्थायी विद्युत कनेक्शन निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में बुधवार को जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने कृषि विज्ञान केन्द्र खिरिया मिश्र में आयोजित किसान दिवस में पहुंचकर क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और मौके पर ही उपस्थित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को अविलम्ब गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिये। किसानों द्वारा अधिकतर शिकायतों में फसली बीमा, मण्डी में फसल बिक्री, फसल सिंचाई के लिए विद्युत समस्या, कुछेक नहरों में पर्याप्त पानी की अनुपलब्धता, डूब क्षेत्रों के मुआवजा सम्बंधी शिकायतें प्राप्त हुईं। किसानों द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्र में कुछ नहरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है, जिसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही उपस्थित अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि वह आगामी 15 दिनों में नहरों की टेल तक पानी पहंुचाना सुनिश्चित करें, उन्होंने स्पष्ट कहा कि इसकी पुष्टि क्षेत्र के किसानों से प्राप्त फीडबैक से की जाएगी। इसी प्रकार से खरीफ 2025-26 की बीमित फसल में हुई क्षति की अवशेष क्षतिपूर्ति दिलाये जाने की मांग की गयी, जिस पर जिलाधिकारी श्री सत्य प्रकाश द्वारा जिला समन्वयक फसल बीमा कम्पनी को खरीफ 2025 की फसल बीमा पॉलिसी वितरित करने तथा अवशेष भुगतान हेतु निर्देशित किया गया और अब तक कितने किसानों को बीमा उपलब्ध कराया गया और कितने किसान अवशेष हैं, इसकी सूची 3 दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों से यह भी अपील की कि वह सरकार द्वारा चलायी जा रही फार्मर रजिस्ट्री योजना के अंतर्गत अनिवार्य रुप से अपनी कृषि भूमि की रजिस्ट्री करायें। कृषकों द्वारा मण्डी में व्यापारियों द्वारा अवैध तरीके से फसल का क्रय किये जाने तथा मण्डी का संचालन सप्ताह में छः दिन किये जाने की मांग की गयी, इस पर जिलाधिकारी ने एआर कोपरेटिव को निर्देश दिये कि वह आगामी वर्ष में अगस्त व सितम्बर से क्रय केन्द्र खुलवाने हेतु उनके स्तर से शासन को पत्राचार करायें। कृषकों द्वारा बिजली के सम्बन्ध में मांग की गयी कि यदि बिना कनेक्शन के यदि कोई कृषक बिजली का प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ एफ,आई,आर, न करके उन्हे जुर्माने हेतु रसीद प्राप्त करा दी जाए, इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्य़ुत को निर्देश दिये कि वह किसानों को फसल सिंचाई से पूर्व कैम्प लगाकर उन्हें अस्थायी विद्युत कनेक्शन दिलाना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें कोई समस्या न हो। जिलाधिकारी द्वारा किसान दिवस में अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों के प्रति रोष प्रकट किया गया तथा निर्देशित किया गया कि समस्त अधिकारी किसान दिवस में उपस्थित होकर कृषकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। किसान दिवस के साथ-साथ कृषि विज्ञान केन्द्र खिरिया मिश्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आज 21वीं किस्त के भुगतान एवं प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन की लाइव स्ट्रीमिंग कृषकांे को दिखाई गयी। कार्यक्रम में कृषि विभाग से उप कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी तथा अन्य कर्मचारीगण एवं कृषकों में बाबूलाल दुबे, पहाड सिंह, कीरत बाबा, आशीष कौशिक एवं आनन्द देवलिया आदि उपस्थित रहे।