जिलाधिकारी चित्रकूट पुलकित गर्ग द्वारा जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी चित्रकूट  पुलकित गर्ग द्वारा जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी चित्रकूट  पुलकित गर्ग द्वारा जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी चित्रकूट पुलकित गर्ग द्वारा आज दिनांक 12.11.2025 को जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि नवनिर्मित अभ्युदय कोचिंग हॉल का निर्माण नीति आयोग योजनान्तर्गत कराया गया है, जिसकी कुल लागत रू0 31.88 लाख है। हॉल में फर्नीचर स्मार्ट टेलीवीजन लगा पाया गया। मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग में पढ़ रहे बच्चों से प्रतियोगी परिक्षाओं आदि के चारे में जानकारी ली गयी। कोचिंग में अध्ययनरत छात्र दीपक द्वारा जिलाधिकारी महोदय से सिविल सर्विसेज की तैयारी के दौरान Time Management के बारे में जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी द्वारा छात्र/छात्राओं से कहा गया कि सिविल सेवा की तैयारी अच्छी प्रकार से करें। चयन होने के उपरान्त किये जाने वाले कार्य की अच्छी जानकारी भी रखी जाये, उनके द्वारा यह भी कहा गया कि जिलाधिकारी के पेज को फालों कर सकते हैं। प्रत्येक दिवस समाचार पत्रों का अध्ययन करें, जिससे देश एवं विदेश में घटित होने वाली दैनिक गतिविधियों की सम्यक जानकारी हो सके। उक्त के अतिरिक्त यह भी कहा गया कि उनका स्वयं का साक्षात्कार ऑनलाइन उपलब्ध, जिसे छात्र छात्राओं द्वारा देख कर उससे भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। राजकीय पुस्तकालय में नीति आयोग द्वारा Library Management System के अन्तर्गत विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया एवं बच्चों को प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी हेतु उपलब्ध पुस्तकों को जारी / वापस किये जाने हेतु स्थापित मशीन का परीक्षण किया, जो सही पाई गयी। निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय में उपलब्ध कुल 24 ऐन्टीथेष्ट टैब के माध्यम से छात्र/छात्राओं द्वारा शिक्षण कार्य किया जा रहा था। राजकीय पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं द्वारा सरकारी अवकाश में भी पुस्तकालय खोले जाने के सुझाव को प्रचलन में लाये जाने के निर्देश दिए गये। पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की अत्यधिक संख्या एवं उनकी मांग के अनुसार राजकीय पुस्तकालय के ऊपर दो मंजिल भवन बनाये जाने हेतु अधिशाषी अभियन्ता, प्रा०ख० लो०नि०वि० को Building Stability test करने के निर्देश दिए। पुस्तकालय भवन के बाहरी परिसर को छात्र/छात्राओं के बैठने हेतु सुगम बनाया जाये, जिसके लिए सर्वे कर प्रस्ताव तैयार कराया जाये। पुस्तकालय परिसर में कार्यदायी संस्था सी०एण्ड०डी०एस द्वारा नगर पालिका कार्यालय का निर्माण कराय जा रहा है। अधिशाषी अभियन्ता लो०नि०वि० को निर्देश दिये गये कि कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबन्धक से सम्पर्क स्थपित करते हुए पुस्तकालय परिसर की जल निकासी एवं मुख्य मार्ग से पुस्तकालय तक पहुंच मार्ग निर्माण हेतु प्रस्ताव यथाशीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करें। राजकीय पुस्तकालय में छात्र/छात्राओं कीसुरक्षा की दृष्टि से सी०सी०टी०वी० कैमरा स्थापित किये गये है, जो संचालित पाये गये। पुस्तकालय में बने हुए शौचालय में समुचित साफ-सफाई नहीं थी। निर्देश दिये गये शौचालय की समुचित साफ-सफाई कराई जाये।