जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना दावा (मुआवजा) के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार,में बैठक सम्पन्न हुई,
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन की अध्यक्षता में हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना दावा (मुआवजा) के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार,में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमे अरूण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, चित्रकूट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, (उप जिलाधिकारी कर्वी , मानिकपुर, राजापुर, मऊ) के प्रतिनिधि, राम प्रकाश सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), चित्रकूट एवं दीप्ति त्रिपाठी, (पीटीओ) चित्रकूट, सौरभ बनर्जी, (सहायक प्रबन्धक) ओरिएण्टल इश्योरेन्स एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त बैठक में निम्न महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। उक्त बैठक में सम्बन्धित तहसील स्तर निर्देशित किया गया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा उपलब्ध कराये गये हिट एण्ड रन मोटर वाहन दुर्घटना (मुआवजा) हेतु प्राप्त आवेदनों का सत्यापन तत्काल कराकर उपलब्ध कराये,जिले स्तर पर दो अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला (नाजिर) एवं राकेश कुमार पाठक (डिप्टी कलेक्टर) नामित किये गये, जो उक्त योजना के सम्बन्ध में जाँच एवं सत्यापन करायेंगे। 3- बीमा कम्पनी के नामित अधिकारी सौरभ बनर्जी (सहायक प्रबन्धक) ओरिएण्टल इश्योरेन्स को निर्देशित किया गया कि उक्त दोनों अधिकारियों की आई०डी० बनवायी जाये, जिससे हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना पीडितों को मुआवजे की धनराशि जल्द से जल्द आवंटित की जा सकें।