जाखलौन पुलिस ने तीन गिरे खोये हुए मोबाइल फोन अनुमानित कीमत 36 हजार बरामद कर, उनके स्वामियों को सुपुर्द कर चेहरे पर लौटाई मुस्कान ।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में बुधवार को पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना जाखलौन के साइबर हेल्प डेस्क पर गिरे खोये हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में नियमानुसार गुमशुदगी अंकित की गयी थी । थाना जाखलौन की साइबर हेल्प डेस्क पुलिस टीम ने पीड़ितों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रपत्रों का अवलोकन कर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित सीईआईआर पोर्टल पर सम्बंधित मोबाइल फोन की डिटेल अपलोड किया गया व मोबाइल फोन के आईएमईआई नम्बरों को रन कराया गया । सम्बंधित एजेंसियों के माध्यम से प्राप्त डेटा का अवलोकन व विश्षलेषण कर प्राप्त जानकारी के आधार पर तीन अदद गिरे हुए / खोये हुए मोबाइल फोन्स बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया । _पीड़ितों के मोबाइल फोन उन्हें वापस मिलने पर, उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक, ललितपुर व थाना जाखलौन पुलिस की भूरि – भूरि प्रशंसा की गयी । पुलिस अधीक्षक ने कहा मोबाइल फोन गिरने/खोने पर क्या करें?_ प्ले स्टोर से यूपीकॉप ऐप डाउनलोड करें । साइन उप करने के बाद लॉगइन करें । एफआईआर सेक्शन के रजिस्टर लॉस्ट आर्टिकल पर क्लिक कर विवरण भरें । तत्पश्चात सीईआईआर साइबर एंड इक्चलन पासपोर्ट स्टेटस सेक्शन के सीईआईआर ब्लॉकिंग लॉस्ट स्टोलेन मोबाइल पर क्लिक पर कर विवरण भरें । तत्काल अपने निकटतम पुलिस स्टेशन पर सम्पर्क करें ।