जल्द बनेगा कोनिया में पक्का पुल, सांसद की मांग पर मुख्यमंत्री का आश्वासन

जल्द बनेगा कोनिया में पक्का पुल, सांसद की मांग पर मुख्यमंत्री का आश्वासन
जल्द बनेगा कोनिया में पक्का पुल, सांसद की मांग पर मुख्यमंत्री का आश्वासन

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही जनपद के कोनिया क्षेत्र अंतर्गत धनतुलसी में गंगा नदी पर पक्के पुल के निर्माण के संदर्भ में सांसद डॉ विनोद बिंद ने 9 फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री से मिलकर भदोही में पक्के पुल निर्माण की मांग और जनता की जरूरतों समस्याओं से रूबरू करवाया जिसकी तस्वीर मुख्यमंत्री के ऑफिसियल सोशल मीडिया एकाउंट पर भी शेयर की गई। बाद में सांसद भदोही ने भी पत्र और तस्वीरें शेयर करते हुए पक्के पुल की मांग के बारे में बताया।मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में माननीय सांसद द्वारा कहा गया है कि 78 लोकसभा क्षेत्र भदोही का कोनिया क्षेत्र जो तीन ओर से यू टाइप गंगा नदी के किनारे पर घिरकर स्थित है यह ग्रामीण इलाका भदोही जिला मुख्यालय से 41 किलोमीटर दूर है कोनिया क्षेत्र के लोगो को गंगा नदी पार करने के लिए 55 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है अस्थाई पीपा पुल बारिश के दौरान बंद कर दिए जाते है जिसके कारण एक बड़ी आबादी को परेशानियाँ का सामना करना पड़ता है वही यह क्षेत्र काशी और प्रयाग के मध्य की बड़ी धार्मिक स्थली भी है उक्त क्षेत्र में सीता समाहित स्थल एवं बाल्मीकि आश्रम है जहाँ8 रोजाना कई हजार देश-विदेश से दर्शनार्थी आते जाते है उनको भी गंगा पर पुल न होने की वजह से सैकड़ों किलोमीटर की लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है। धनतुलसी से डेंगुरपुर तक गंगा नदी पर जनहित में पक्के पुल का निर्माण करवाया जाना जनहित में बहुत जरूरी है इससे एक ओर पर्यटन तो दूसरी तरफ ढेर सारे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे जिससे जिले के नवजवानों को बाहर जाकर नौकरी नहीं करना पड़ेगा।प्रयागराज में लगे कुम्भ मेले के दृष्टिगत इस पुल पर बढ़े हुए यातायात को देखकर यहां पक्का पुल बनता है तो एम पी छत्तीसगढ़ बिहार मैहर की दूरी घट जाएगी। "दिल्ली में मौजूद सांसद डॉ विनोद बिंद ने फोन पर बताया कि मैं लोकसभा में कोनिया क्षेत्र के लिए पक्के पुल निर्माण की मांग रख चुका हूं। अब सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को जब मैने लखनऊ में उक्त मांग रखी तो उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पक्के पुल निर्माण कार्य पर ठोस कदम उठाया जायेगा।