जनपद फतेहपुर की घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष की अगुवाई में लेखपालों ने धरना देकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मांग पत्र उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को सौंपा
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष शुभेन्द्र अवस्थी की अगुवाई में क्षेत्र के लेखपालों ने फतेहपुर जनपद की घटना से क्षुब्ध होकर तहसील परिसर में धरना देकर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को ज्ञापन मांग पत्र सौंपा है। शुक्रवार को तहसील परिसर सिरौलीगौसपुर में उ0प्र0 लेखपाल संघ के अध्यक्ष की अगुवाई में लेखपालों ने धरना देकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मांग पत्र उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर को दिया है।दिये गये ज्ञापन मांग पत्र में कहा गया है कि जनपद फतेहपुर के लेखपाल सुधीर कुमार ने उच्च अधिकारियों के दबाव में आत्म हत्या कर लिया।जिसका लेखपाल संगठन विरोध करता है और पी सी एस अधिकारी संजय कुमार सक्सेना को अज्ञात के स्थान पर नामजद करने।मृतक की मां को 50 लाख आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने।तथा एस आई आर कार्य की तिथि आगे बढाने की मांग की गयी है। धरना में महेंद्र जायसवाल,विवेक कुमार,रामकरन, प्रदीप कुमार वर्मा,आनन्द यादव, अश्वनी कुमार, अवधेश कुमार,अजय रावत आदि मौजूद रहे।