गुरुवार की सडक दुर्घटना में दो लोग घायल संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में चल रहा है उपचार
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर । क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। महमूदाबाद गांव के पास दरियाबाद-सफदरगंज मार्ग पर भूसा लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और स्कूटी लादकर जा रही पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। घायलों को संयुक्त चिकित्सालय सिरौली गौसपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह हादसा गुरुवार की देर रात्रि में महमूदाबाद से लगभग एक किलोमीटर सफदरगंज की ओर हुआ। जानकारी के अनुसार, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भूसा लादकर जा रही थी, तभी बाराबंकी से स्कूटी लादकर टिकैतनगर जा रही एक पिकअप से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में पिकअप चालक अमन, निवासी बाराबंकी, और अब्दुल्ला पुत्र मुख्तार, निवासी टिकैतनगर, गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस चालक ललित सिंह के अनुसार, घायलों में से एक के पैर में गम्भीर चोट आई है। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से संयुक्त चिकित्सालय सिरौली गौसपुर पहुंचाया गया। डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है और आवश्यक उपचार प्रदान कर रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।