खाद्य गड्ढों को निरस्त करने को लेकर प्रधान के खिलाफ डीएम को सौपा ज्ञापन

खाद्य गड्ढों को निरस्त करने को लेकर प्रधान के खिलाफ डीएम को सौपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम करमचन्दपुर निवासी महिपाल, विजय सिंह, शिवपाल सिंह, रघुराज, राहुल आदि ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि गांव के पूर्व प्रधान द्वारा आवंटित खाद्य के गड्ढे दिये थे परंतु वर्तमान प्रधान द्वारा नाजायज तरीक़े से बगैर विधिक क्रिया अपनाये खाद्य के गड्ढो को निरस्त करके अन्य लोगों को आवंटित कर दिये है।ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व प्रधान श्याम सुन्दर द्वारा गाटा संख्या 340 में प्रत्येक को 0.01 का आवंटन किया था तब से उक्त स्थान पर खाद्य के गड्ढों में गूबर कूडा डालकर उपयोग करते चले आ रहे है।वर्तमान प्रधान चुनावी रंजिश भुनाने के लिए अन्य ग्रामीण लोगों से अनुसूचित उगाही कर काफी रुपया जमा कर लिया है।ग्रामीणों का आरोप है प्रधान ने खाद्य के गड्ढों को नष्ट करवा दिया है। ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ जांच करवाये जाने मांग जिलाधिकारी से की है खाद्य के गड्डों को नष्ट करने से प्रधान को रोका जाये।