कोसी कला में एस.ओ.जी पुलिस की अंतरराष्ट्रीय गौ तस्कर से हुई मुठभेड़

कोसी कला में एस.ओ.जी पुलिस की अंतरराष्ट्रीय गौ तस्कर से हुई मुठभेड़

निष्पक्ष जन अवलोकन 

राहुल शर्मा। 

कोसी कला एस.ओ.जी पुलिस की अंतरराष्ट्रीय गौ तस्कर से हुई मुठभेड़। मुठभेड़ में गो तस्कर के पैर में लगी गोली से घायल हो गया। घायल गौ तस्कर को सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती। कोसी कला पुलिस और एस.ओ.जी पुलिस से संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय को तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपी असलम पुत्र सुभान हतिया थाना निवासी बरसाने के कावर तिराऐ खड़ा है। पुलिस ने घेरा बंदी की तो अपने को घिरा देख गौर तस्कर ने पुलिस की कार पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलाई तो गोली पेर में जा लगी जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया। घायल अवस्था में आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि जंगल में घूमने वाले गौ वंश को पड़कर तस्करी करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से दो जिंदा कारतूस एक खोका कारतूस चोरी की अपाची गाड़ी बरामद की है पुलिस ने बताया कि आरोपी पर आधा दर्जन अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और जानकारी की जा रही है।