किशुनदेवपुर आंगनवाड़ी केंद्र पर टीकाकरण, एएनएम ने किया महिलाओं को किया जागरूक
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही।
जंगीगंज। स्वास्थ्य विभाग के तरफ से बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं का समय-समय पर स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण किया जाता है, जिससे उनको स्वास्थ्य रखा जा सके। इसी तरह महीने के तीसरे बुधवार को डीघ ब्लॉक के आंगनवाड़ी केंद्र किशुनदेवपुर प्रथम में टीकाकरण किया गया जहां 5 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं का टीकाकरण किया गया और किशोरियों को आयरन की गोली वितरित की गईं। आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों के वजन और लम्बाई को मापा गया। आंगनवाड़ी केंद्र पर टीकाकरण कराने आये बच्चों और महिलाओं को भी पोषण आहार का वितरण किया गया। टीकाकरण के बाद एएनएम सुनीता ने महिलाओं और किशोरियों को खानपान में पौष्टीक आहार लेने, हरी पत्तेदार सब्जी और फल इत्यादि को अधिक शामिल करने की बात कहीं। एएनएम सुनीता ने बताया कि समय समय पर धात्री महिलाएं और बच्चों का टीकाकरण जरूर कराये, क्योंकि सही समय पर टीकाकरण से कई ख़तरनाक बीमारियों से बचा जा सकता है। बताया कि बीमारियों से बचने के लिए साफ सफाई बहुत ही जरूरी है इसलिए अपने आसपास किसी भी तरह गन्दगी न रहे। आंगनवाड़ी केंद्र पर टीकाकरण के दौरान एएनएम सुनीता, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुनीता मौर्या उपस्थित रही जबकि आशा सीता बीएलओ की ड्यूटी में बताई गईं और आंगनवाड़ी सहायिका ऊषा देवी गैरहाजिर रही।