एसपी द्वारा यातायात माह नवम्बर के समापन पर लोगो को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह के दौरान स्कूलों, रोड़ों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगो को हेलमेट, सीटबेल्ट लगाने हेतु व यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया ।

एसपी द्वारा यातायात माह नवम्बर के समापन पर लोगो को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में यातायात माह नवम्बर 2025” के तहत यातायात नियमों का पालन न करने वाले कुल 7772 वाहन चालकों का चालान कर कुल 1 करोड़ 18 लाख 70 हजार 800 रू0 का किया गया जुर्माना। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देंशन में जनपद में माह नवम्बर में यातायात जागरूकता अभियान नवम्बर से नवम्बर तक चलाया गया था । 1 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात माह नवम्बर का समापन किया गया । समापन अवसर के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा दो पहिया वाहन सवार महिलाओं/पुरुषों को हेलमेट बांटकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया । जागरूकता के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगो को निम्न बिन्दुओं से अवगत कराया गया । - दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगायें। - दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठकर ना चलें। बिना नंबर प्लेट के वाहन ना चलायें। - नशे की हालत में वाहन ना चलायें। - वाहन को ओवर स्पीड से ना चलायें। - सड़क पर सदैव अपनी बायीं दिशा में चलें। - वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। - चार पहिया वाहन (कार) चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें । - वाहनो में ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करे । - नाबालिग को वाहन न चलाने दें । समापन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी मड़ावरा कृष्ण कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे । यातायात माह नवम्बर के दौरान कृत कार्यवाही का विवरण निम्नवत है- दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट का उपयोग न करने पर किया गये चालानो की संख्या- 4420 . दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठने पर चालानो की संख्या- 785 चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट न लगाने पर किये गये चालानो की संख्या- 202 वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/हेन्ड हेल्ड डिवाइस का उपयोग करने पर चालानों की संख्या- 151.वाहन को नो पार्किंग में पार्क करने पर चालानों की संख्या-628 .वाहन का बीमा न होने पर चालानों की संख्या- 637 वाहन की फिटनेस ने होने पर चालानो की संख्या- 63 .अन्य अधिनियम के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या-