उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह ने बाढ खंण्ड के अधिशाषी अभियन्ता शशिकांत सिंह के साथ कोठरी गौरिया सूबेदार पुरवा सेमरी इत्यादि गांवों में सरयू नदी की बाढ का निरीक्षण किया एंव अनुरक्षण कार्य करवाये जाने की बात कही है

उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह ने बाढ खंण्ड के अधिशाषी अभियन्ता शशिकांत सिंह के साथ कोठरी गौरिया सूबेदार पुरवा सेमरी इत्यादि गांवों में सरयू नदी की बाढ का निरीक्षण किया एंव अनुरक्षण कार्य करवाये जाने की बात कही है

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह बाढ खंण्ड के अधिशाषी अभियन्ता शशिकांत सिंह के साथ कोठरी गौरिया,, सूबेदार पुरवा सेमरी इत्यादि सरयू नदी घाघरा के तट पर बसे गांवों में सरयू नदी की बाढ के पानी का जायजा लिया और कटान रोकने के लिए कटान वाले स्थलों पर अनुरक्षण कार्य करवाये जाने के सम्बंध में वार्ता किया। सोमवार को उपजिलाधिकारी ने बाढ खंण्ड के अभियन्ताओं के साथ कोठरी गौरिया, सूबेदार पुरवा, सेमरी इत्यादि गांवों में भ्रमण कर सरयू नदी के चेतावनी लेबल से ऊपर बह रहे जल स्तर का असर सरयू के तटवर्ती गांवों के पास देखा एंव बाढ खंण्ड विभाग के अधिशाषी अभियन्ता शशिकांत सिंह से सम्भावित कटान स्थलों एंव जिन स्थानों पर आंशिक रूप से सरयू नदी कटान कर रही है के रोकथाम के लिए अनुरक्षण कार्य करवाये जाने को लेकर विस्तृत रुप से वार्ता किया।इस मौके पर प्रदीप वर्मा अवर अभियंता बाढ खंण्ड आदि मौजूद थे। तत्पश्चात उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने पत्रकारों से कहा कि उनकी तहसील के किसी भी बाढ से प्रभावित गांव में आवास नहीं कटे हैं।कुछ स्थानों पर जमीन आंशिक रुप से कट रही है के लिए बाढ खंण्ड के अधिशाषी अभियन्ता से विस्तृत रुप से चर्चा करके अनुरक्षण कार्य करवाये जाने को कहा गया है।एस डी एम ने बताया कि बाढ की स्थिति से निपटने के लिए राजस्व प्रशासन सिरौलीगौसपुर पूरी तरह से अलर्ट है। उधर बाढ की स्थिति से निपटने के लिए नायब तहसीलदार अन्नू सिंह ने बाढ राहत केन्द्र पर बाढ चौपाल का आयोजन किया जिसमें,राजस्व शिक्षा, आंगनबाड़ी, पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारी चौपाल में मौजूद रहे। चौपाल में विचार व्यक्त करते हुए नायब तहसीलदार अन्नू सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि सरयू नदी का जल स्तर चेतावनी लेबल से ऊपर है परन्तु नदी अपने पेटे में ही बह रही है। उन्होंने कहा कि जल स्तर बढने पर लोग ऊंचे सुरक्षित स्थानों पर रुकें गर्भवती महिलाओं,छोटे बच्चों को विशेष रूप से सावधानी बरतने की सलाह दी।इस मौके पर उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ गयाप्रसाद, राजस्व निरीक्षक प्रेमचंद, लेखपाल आनन्द कुमार यादव,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशाबहू आदि मौजूद रहे।