आबकारी विभाग की बडी कार्यवाही दो गांवों में मुखविर की सूचना पर दविस डालकर 20 लीटर शराब बरामद किया,लहन नष्ट कराया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम विद्यानागर और सीखलीखपुरवा में दबिश देकर 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और 100 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। इस संबंध में एक अभियोग भी पंजीकृत किया गया है। शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक शिवानी सिंह चौहान क्षेत्र-5, सिरौलीगौसपुर ने अपने अधीनस्थ स्टाफ और पुलिस टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। टीम ने 10 अलग-अलग स्थानों पर छापे मारे। ग्राम सीखलीखपुरवा में लगभग 20 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई, जबकि 100 किलोग्राम लहन (कच्ची शराब बनाने का सामान) मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई आबकारी अधिनियम के तहत की गई, जिसमें एक मामला दर्ज किया गया है। दबिश के दौरान, आबकारी टीम ने ग्रामीणों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक भी किया। साथ ही, उनसे आसपास अवैध शराब के निर्माण, बिक्री या परिवहन से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना देने की अपील की गई। आबकारी विभाग द्वारा यह प्रवर्तन अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर यह सफलता मिली है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।