आजादी के बाद पहली बार बनी कच्ची सड़क, खबर का असर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
आजादी के बाद पहली बार बनी कच्ची सड़क
– खबर का असर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
अमौली, फतेहपुर । अमौली विकासखंड के चांदपुर ग्रामसभा में दशकों पुरानी समस्या का अंत आखिरकार हो गया। चांदपुर थाना क्षेत्र के पीछे की वह कच्ची सड़क, जो आजादी के बाद से अब तक नहीं बन सकी थी और बरसात में दलदल, कचरे व गहरे गड्ढों में तब्दील हो जाती थी, अब बनकर तैयार है। द सुपरहिट न्यूज में सड़क की दुर्दशा पर प्रकाशित खबर का असर हुआ और प्रशासन हरकत में आ गया। खबर संज्ञान में आते ही ब्लॉक अफसरों व ग्राम प्रधान ने मौके का निरीक्षण किया और एक माह के भीतर सड़क निर्माण कार्य पूरा कराया। सड़क बनने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में उन्हें चप्पल हाथ में लेकर कचरे और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता था, लेकिन अब इस समस्या से मुक्ति मिल गई है। कई वर्षों की प्रतीक्षा के बाद सड़क निर्माण को ग्रामीण बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं जिन्होंने भास्कर अखबार को आभार जताया है।