आगामी 25 जनवरी को जगजीवन दास साहेब बडे बाबा के 356 वें जन्मदिवस पर श्रीकोटवाधाम मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा ब्यवस्था का एस डी एम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तेजस के ने निरीक्षण किया एंव आवाश्यक दिशा निर्देश दिए

आगामी 25 जनवरी को जगजीवन दास साहेब बडे बाबा के 356 वें जन्मदिवस पर श्रीकोटवाधाम मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा ब्यवस्था का एस डी एम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तेजस के ने निरीक्षण किया एंव आवाश्यक दिशा निर्देश दिए

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। आगामी 25 दिसम्बर को श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के 356 वें जन्मदिवस पर लाखों लोगों की भीड उमडती है। श्रद्धालुओं की सुविधा एंव सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिया और आवाश्यक दिशा निर्देश दिए। बुधवार को उपजिलाधिकारी तेजस के तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत प्रभारी निरीक्षक अजीत विद्यार्थी प्रभारी निरीक्षक टिकैत नगर मनोज कुमार , बी डी ओ दरिया बाद संस्कृता मिश्र खादय सुरक्षा अधिकारी अर्शी फारुखी अवर अभियंता विद्युत रामनरायण मेला कमेटी के साहेब प्रसाद,मगन विहारी शुक्ला, मनोज कुमार, राजकुमार दीक्षित आदि के साथ मेला कोतवाली कोटवाधाम में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के पश्चात मेला परिसर अभरन सरोवर मन्दिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एंव मेला कमेटी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अभरन सरोवर पर बैरीकेडिंग, महिलाओं को स्नान के बाद चेंज करने के लिए अस्थाई चेंज रुम अभरन के चतुर्दिक सोडियम लाइट तीन नावें गोता खोर तथा पार्किंग स्थल आदि ने प्रकाश की ब्यवस्था तथा मेला परिसर में सफाई कर्मियों से सफाई व्यवस्था कराने खोया पाया केन्द्र का निरीक्षण किया एस डी एम ने लाउडीस्पीकर से एनाउंस मेंण्ट की ब्यवस्था तथा कार्डिलेस आदि के बाबत निर्देश दिए।नायब तहसीलदार अन्नू सिंह, लेखपाल प्रदीप कुमार वर्मा को 24 जनवरी से 26 जनवरी की रात तक गन्ने के ट्रैक्टर ट्राला रोकने मेला परिसर में वाहन न आने देने के निर्देश भी दिए हैं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने उपरोक्त सभी कार्य 23 जनवरी को ही पूर्ण करा लेने की बात कही है।इस मौके पर टाउन एरिया टिकैत नगर के राजकुमार पाण्डेय मोल्हे प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।