अवैध खनन मे लगे डंफर ने जा रहे बुलेट सवार 2 युवकों को मारी जोरदार टक्कर एक की हालत गंभीर ट्रामा सेंटर लखनऊ किया गया रेफर
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। अवैध खनन में लगे डंपर ने बुलेट सवार दो युवकों को पीछे से मेरी जोरदार टक्कर। जिससे दोनों युवक बाइक समेत नहर किनारे स्थित 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जब कि दूसरे को मामूली चोटें आईं। मोहम्मदपुर खाला थाना के हिदायतपुर गांव के अनुपम कुमार वर्मा और राहुल कुमार कस्बे से वापस लौट रहे थे। चक काजीपुर गांव के पास बेलहरा मार्ग पर स्थित नहर पुल के निकट रालभारी गांव में अवैध खनन में लगे डंपर ने उनकी बुलेट को पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों के परिजनों को सूचना देकर दोनों को सीएचसी मे भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने अनुपम की रीढ़ में गंभीर चोटों के कारण उन्हें लखनऊ रेफर किया। परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। फतेहपुर कोतवाल धीरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार अभी तक शिकायत नहीं मिलीहै।