अवैध क्लीनिक व अस्पताल में अब इलाज नहीं हो रहा मौत का सौदा ,स्वास्थ्य विभाग मौन

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र /जनपद में क्लीनिक व अस्पताल में अब इलाज नहीं मौत का सौदा कर रहे हैं आर जी आर एस पोर्टल पर अवैध क्लीनिक व पैथोलॉजी की शिकायत करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जाँच कर सील का रिपोर्ट लगा रहे हैं लेकिन अफ़सरों की शह पर वे अब भी धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जब क्लिनिक व पैथोलॉजी सेंटर बेनक़ाब हो चुके हैं जब वो काग़ज़ में सील है फिर बन्द न करने के पीछे कैसी स्वास्थ्य विभाग की मजबूरी है चतरा में संजीवनी पैथोलॉजी सेंटर व डॉक्टर विनोद सिंह व डॉक्टर छविंद्र द्वारा चतरा में अवैध क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है