अयोध्या में श्रद्धालुओं की जिम्मेदारी संभाल रहे फतेहपुर के अजीत राज, कर रहे जिले का नाम रोशन
अयोध्या में श्रद्धालुओं की जिम्मेदारी संभाल रहे फतेहपुर के अजीत राज जिले का नाम कर रहे रोशन
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर । मलवां ब्लॉक के देवमई ग्राम पंचायत निवासी आचार्य अजीत राज, अयोध्या में अपनी सेवा और दायित्वों से जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। आचार्य अजीत राज, जो बजरंग दल के कानपुर प्रांत संयोजक हैं, 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की ठहराव और व्यवस्थाओं की पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कानपुर प्रांत से 21 बसों में आए 823 श्रद्धालु, तथा 29 निजी वाहनों से पहुंचे अन्य श्रद्धालुओं के आवास, भोजन, मार्गदर्शन और सुरक्षा की देखरेख वह स्वयंसेवक की भूमिका निभाते हुए कर रहे हैं। इनमें 107 महिलाएं, 89 संत, 9 महिला संत और 42 परिवार शामिल हैं। अयोध्या में लखनऊ क्षेत्र के संगठन मंत्री गजेन्द्र, क्षेत्र संयोजिका कल्पना और अवध प्रांत मंत्री देवेंद्र के साथ काम करते हुए आचार्य अजीत राज फतेहपुर से एकमात्र जिम्मेदार पदाधिकारी के रूप में विभिन्न व्यवस्थाओं का संचालन कर रहे हैं। बता दें कि 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देश-विदेश की अनेक प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।