अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस ने कुंन्तेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर ।क्षेत्र में पहुचे अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने बाराबंकी के किंतूर स्थित कुंतेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। परमहंस आचार्य ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुस्तक 'पाकिस्तान या भारत का विभाजन' के अनुसार, भारत में मुस्लिम और ईसाई धर्म विदेशी हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि इन दोनों समुदायों के अधिकारों को संवैधानिक रूप से समाप्त कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने डॉ. अंबेडकर की पुस्तक का हवाला देते हुए यह भी कहा कि बाबा साहब को हिंदुओं का संरक्षक और हिमायती माना जाता था। परमहंस आचार्य ने दावा किया कि मुसलमानों में मानवता नहीं होती और उनसे भाईचारा संभव नहीं है। जगतगुरु परमहंस आचार्य भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और रामचरितमानस व गाय को राष्ट्रीय धरोहर बनाने की मांग को लेकर 'हिंदू एकता पदयात्रा' में शामिल होने जा रहे थे। उन्होंने दोहराया कि भारत में सर्वाधिक हिंदू निवास करते हैं, इसलिए इसे हिंदू राष्ट्र घोषित करने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए। बिहार में आगामी चुनावों को लेकर भी परमहंस आचार्य ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बहुत जागरूक है और राज्य में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।