अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत देर रात बुकिंग कर से लौटते समय हुआ हादसा

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत देर रात बुकिंग कर से लौटते समय हुआ हादसा

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत– देर रात बुकिंग कार्य से लौटते समय हुआ हादसा

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । जाफरगंज थाना क्षेत्र के दलेलखेड़ा ग़ांव के पास बीती देर रात अज्ञात वाहन से कुचलकर एक लगभग 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने म्रतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, हादसे के बाद वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ललियापुर गांव निवासी अरुण कुमार यादव (25) पुत्र बजरंग एक कार्यक्रम से बाइक से घर लौट रहा था, तभी जोनिहा-अमौली मार्ग पर बम्हनपुर और केवई गांव के बीच अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अरुण सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उनकी सांसें थम गईं। देर रात सड़क से गुजर रहे ग्रामीणों ने परिवार को सूचना दी। परिजन व ग्रामीण उन्हें रात करीब 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया। अरुण गांव के एक टेंट हाउस में काम करता था और रोज की तरह बुकिंग का काम खत्म कर घर लौट रहा था। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था और परिवार में दो भाइयों में सबसे छोटा व घर का सहारा था। मौत की खबर से मां रानी देवी और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में मातम पसर गया है। थाना प्रभारी धनंजय सरोज ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में शामिल अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।