सपा के पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा ने नारुवीर मंदिर भगौली मे दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया

सपा के पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा ने नारुवीर मंदिर भगौली मे दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया

निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/भगौली बाराबंकी। फतेहपुर क्षेत्र के भगौली मे स्थिति श्री नारुवीर मंदिर सेवा संस्थान मे एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विशेष उपस्थिति समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा रहे। पूर्व मंत्री ने मंदिर मे पूजा अर्चना की वही यज्ञ मे शामिल भी हुए। महंत निर्मल दास की उपस्थिति मे मंदिर परिसर मे वैदिक परम्परा के अनुसार यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञाचार्य राजीव शास्त्री द्वारा विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ को सम्पन्न कराया गया। पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने मंदिर मे दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। वही उपस्थिति श्रद्धांलुओं से भी संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम मे काफी संख्या मे श्रद्धांलू बड़ी दूर -दूर से आकर आशीर्वाद प्राप्त किए। जिससे चारो तरफ बस भक्ति के ही नारे गूँज रहे थे। ये आयोजन धार्मिक परम्पराओ और आस्था के प्रति अपनी अपनी श्रद्धा को बया कर्ता है।